महत्वपूर्ण दिशा निर्देश:-

छात्र / छात्रायें समस्या निवारण हेतु सम्बंधित विकल्प का चयन करने के उपरान्त स्वयं से सम्बंधित सभी विवरण भरेंगे एवं उक्त समस्या का विवरण विस्तार पूर्वक निर्धारित कॉलम में भरेंगे उसके उपरांत समस्या से सम्बंधित सभी प्रपत्र मार्कशीट इत्यादि अपलोड करेंगे एवं उक्त समस्या से सम्बंधित विश्विद्यालय द्धुरा निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे ऑनलाइन शुल्क जमा करते समय छात्र/ छात्राओं को दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें प्रथम विकल्प में तत्काल प्रपत्र प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त शुल्क 200 रु एवं द्धुतिया विकल्प में डाक के द्धुरा प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त शुल्क 100 रु का चयन कर विश्विद्यालय द्धुरा निर्धारित शुल्क के साथ जमा करेंगे| तत्काल प्रपत्र 7 दिवस उपरांत एवं अतिरिक्त 7 दिवस उपरांत छात्र छात्रायें मोबाईल पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड द्धुरा छात्र लॉगइन पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

मार्कशीट नाम संशोधन हेतु:
  1. हाई स्कूल एवं इंटर की मार्कशीट
  2. विश्विद्यालय से प्राप्त मार्कशीट
  3. आईडी प्रूफ़( आधार कार्ड)
ट्रांसक्रिप्ट हेतु:
  1. विश्विद्यालय से प्राप्त सभी मार्कशीट
  2. आईडी प्रूफ़( आधार कार्ड)
डिग्री हेतु:
  1. अंतिम वर्ष की मार्कशीट की स्कैन कॉपी
  2. आईडी प्रूफ़( आधार कार्ड) के दोनों तरफ की स्कैन कॉपी
  3. मेडीकल स्टूडेंट फाइनल ईयर की इंटर्नशिप की कॉपी अैच करे।।
नोट:-

छात्र/ छात्रायें मार्कशीट संशोधन / अपडेशन का आवेदन के उपरान्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साक्ष्य के प्रिंट के साथ विश्विद्यालय से प्राप्त मूल मार्कशीट को छात्र सहायता केंद्र पर प्राप्त करने के उपरांत ही संशोधित मार्कशीट विश्विद्यालय सा जारी की जाएगी |

ऑनलाइन डाक से सम्बंधित कार्य गोपनीय विभाग खिड़की नंबर ४ पर संपर्क करें।